प्रिय नीता भाभी,
सर्वप्रथम आकाश बाबू और श्लोक बिटिया की शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद !!
दो दिन से नवदम्पति की फोटो देख-देख कर मलाल हो रहा है की काश इनकी शादी में आ के उस फूलों वाली फोटो वाल के आगे अपनी तस्वीर खिंचवा पाता, पर यह हो न सका !!
खैर आपके परिवार की दो शादियाँ छोटे से अंतराल में सम्पन्न हुई. एक की वैभवता तो उदयपुर वासी होने के नाते करीब से देखी और अब यह वाली सोशल मीडिया के माध्यम से.
वैसे पहले वाली जैसे चर्चे इस बार नहीं!! ना ही इस बार बादशाह, शहेंशाह और भाई को बैकग्राउंड में नाचते हुए देखा, ना ही इस बार पुरुस्गारी / मेहमाननवाज़ी करते दिखे और ना ही इस बार आपके नृत्यकला और मुद्राओं को देखने का मौका मिला.
वैसे कुछ सवाल जिज्ञासा वश मेरे मन में उठ रहे हैं जैसे की :
- यह जो सेलेब्रिटी आप बुलाते हैं यह फ्री में आते और परफॉर्म करते हैं या कुछ मेहनताना लेते हैं ??
- अपनी संतानों की शादियाँ कराते हुए जो ख़ुशी आपके चेहरे पर दिखती है वह शायद हर माँ के चेहरे पर दिखती है, लेकिन कई बार ऐसा मुझे क्यूँ लगता है की they all dwarf in ur shadow, क्या आपको भी यह लगता है?
- घर घर माटी चूल्हे वाली कहावत तो आपने सुनी होगी, क्या आपके यहाँ भी फूफा / मौसा / देवरानी / ननद का रूठना मनाना शादी में चलता रहता है ?
- क्या आप डिज़ाइनरज़ मुख्यतः सब्यसाची को पाबंद नहीं कर सकते आपकी शादी में पहने हुए कपड़ों का सेल्फ-प्रमोशन करने का, बहुत ज्यादा इन-योर-फेस टाइप लगता है मुझे ?
- हमारे यहाँ बहु से सबसे पहले लापसी बनवाते हैं, आपके यहाँ क्या बनवाते हैं ?
- क्या नव-दम्पति पर अपनी दादीजी को सोने की सीडी चडाने का प्रेशर है ?
खैर सानू की ? आपकी शादी, आपका घराना, आपका धन मुझे क्या ??
अभी आप से इज़ाज़त लूँगा क्यूंकि अभी-अभी मेरी शरीक-ऐ-हयात (बीवी) ने आकाश बाबु के फेरों का सात मिनट का विडियो व्हाट्सएप पर भेजा है जिसको तुरंत देखना अति आवश्यक है.
सासू माँ को अनेकों बधाइयाँ,
आपके परिवार की हर शादी को बारीकी से देखता एक भारतीय
PS : पिछली बार जब ईशा बाई सा की उदयपुर में शादी हुई थी तो एक मेरी FB पोस्ट पर टिका-टिपण्णी से उखड़े एक जानकार को अन-फ्रेंड करना पड़ा था. आशा है की इस बार ऐसा नहीं करना पड़ेगा.
We-are(sexyman, sexlikers, sexyman, sexlikers, Hunger-For-sex) RammooratYadav (sexlikers) 6376636968 /7424886483 /rammooratyadav096@gmail.com
LikeLike
अपनी अपनी रीत
LikeLiked by 2 people