2000

2000 की तेरहवीं

जैसा की आप सभी को ज्ञात हैं हमारे प्रिय और कुछ लोगों के अत्यंत प्रिय आदरणीय 2000 को मात्र 6 साल और 6 महीने की अल्पायु में प्रकृति के क्रूर हाथों (u know whose hands I am talking about) ने हमसे छीन लिया. आज हम सब उनकी तेरहवीं मना रहे हैं.

एक अबोध बालक जिनका जन्म कठिन परिस्तिथियों में 8 नवम्बर 2016 को हुआ. प्रसव में जच्चा / माँ  (अर्थव्यवस्था) को बहुत दुःख झेलने पड़े. इनके जन्म लेते ही इनके बड़े भाई 1000 का आकस्मिक निधन हो गया. जिसकी पीड़ा उनकी माँ आज तक सहन कर रही है और यही कारण वह अपने माँ और बाप (u know who the big daddy is) के प्यार से वंचित ही रहे और अपने दुसरे छोटे भाइयों – 500, 200, 100, 50 व् 20 के जितना प्यार कभी न पा पाए.

जन्म पर अड़ोसी-पडोसिओं ने परिवार का मान और मन रखने के लिए इनकी बहुत तारीफ़ की. किसी न इन के अन्दर एक नए अंग होने की बात की कपोल कल्पना की तो किसी ने इनके गोरे रंग की तारीफ़ की और कहा की इनके जन्म से कुल में अब गोरे बच्चे ही जन्मेंगे.

लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था. एक बच्चे को माता-पिता पहले ही खू चुके थे और इसी कारण से दूसरों की काली नज़र से बचाने के लिए तीन साल की आयु तक आते -आते इनका घर से निकलना बंद ही हो गया था.

फिर भी छुपते-छुपाते गाहे-बगाहे वह घर से निकल ही जाया करते थे. ज्यादा बड़े दिखने के कारण इनका बड़े कोठी – बंगलों वालों के साथ उठाना बैठना था. जिनके घर जाते सब उनको संजोये ही रखना चाहते थे. ज्यादा धार्मिक प्रवर्ती के ना होने के कारण पूजा घरों में बहुत कम ही देखे गए. शुरू से ही इन्होनें red flags ignore कर असामाजिक तत्वों के साथ मेल-जोल बड़ा लिया. इनके गोरे होने का गुमान भी धीरे-धीरे उतरता गया और काले सायों से घिर गया.

20 मई 2023 को जेठ महीने की तपती अमावस्या को प्रिय 2000 हमेशा काले अंधियारे में चले गए. सब कुछ इतना जल्दी हुआ की परिवार को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

आज इनकी कमी पूरी करने की नाकाम कोशिश इनके अनुज 500 कर रहे हैं बाकी 4 भाई तो बहुत ही छोटे हैं कुछ भी करने के लिए. माँ भी अपना गुज़ारा और दुलार बाकी शेष बचे अपने लाडलों पर लुटा रही हैं और बाप का क्या है वह जानता है गलत हुआ है लेकिन फिर भी कैसे सब के सामने बोले. अकेले कमरे में आँखों में उठते तल्लियों को सख्त मन से बाँधने की कोशिश करते रहते हैं.

आप सभी महानुभावों से गुजारिश है की अपनी दुआओं में इनकी माँ को शक्ति और संबल प्रदान करने की कामना करें और साथ ही यह भी आगाह करना चाहता हूँ की इनकी कोई भी निशानी अपने पास ज्यादा पास न रखें और समय रहते दूर कर दें. क्योंकि इन के मोक्ष प्राप्ति के लिए बाधा रहेगी और आपके भी जीवन में रुकावट लाती रहेगी.

शोकाकुल,

10 का सिक्का

चचेरा भाई

Life in an OT

The first thing that came to my mind looking at the operation table where I was to be operated upon, was to pray and hope that I don’t fall off that table during the procedure for it was small and inadequate to take my body size.

Then came those planks attached to the operation table to rest my arms on and it instantly reminded of a certain shades of grey and activities associated with it.

Lo and behold!! As I lay on the table the nurse (male) started tapping/hitting my arms to find an elusive good vein (his term not mine) which was hidden under the layers of fat and shaved patches of my dark skin.

With a gown that I didn’t fit into, arm planks, hitting and needling, if I ever wanted a BDSM it seemed it was coming true on this very operation table.

Then comes the masked up amiable anesthetist who asks me if I have any vices/ addiction. I was wondering की आज इस टेबल पर surgery होगी या मेरे को therapy दी जायेगी. The list of vices and addiction was long and the thing that tops the list is over thinking and manifesting the worst case scenario in my life. बहराल यह सब तो बता न पाया उनको.

As he went about injecting the required doses of anesthesia he asked me my favorite actor and I said it is The Badshah of Bollywood (naa I didn’t get that dramatic) Mr. SRK and then he asked my favorite actor female. In that few milliseconds faces and names came rolled in my front of my eyes and in order not to breach public order/ decency and outraging my modesty (of whatever was left) on the operation table I said Alia Bhatt (Kapoor बोलना ज़रूरी तो नहीं है ना?).

The last thing I remember before I woke up on the other side of the surgery was him asking me to think of Alia Bhatt. I am still wondering whether the anesthetist had asked me to engage in emotional infidelity in order to achieve his professional goals?

Or maybe its the case of what happens on the Operation Theatre stays in the Operation Theatre!!

BTW I am all sorted now other than my cycling and trekking which is to be avoided I am up to anything you got to offer!!

UDAIPUR

Today marks the 19th and the final day of curfew in Udaipur. We have been living under a full and or a partial curfew ever since the brutal killing of Late Shri Kanhaiyalal ji. This dastardly act has and will forever remain a black spot on the otherwise peaceful and harmonious home town of mine.

Late Shri Kanyailal ji

Having lived thru the carnage brought about by ‘The Rath Yatra’ of LK Advani and the aftermath of demolition of The Babri Masjid, I can safely vouch that the recent distrust and discord amongst communities has no parallel in Udaipur’s history.

Early 1990’s we were at the cusp of the cable TV explosion. The nascent news channel industry bought the images live in our homes as we watched in horror the tearing away of the communal harmony of India. Even all thru the above Udaipur remained peaceful and if my memory doesn’t fail me there was hardly any untoward incident then and curfew imposed was more precautionary than anything else.

We the people of Mewar have an icon in Maharana Pratap whose trusted aide was Hakim Khan Suri. These were the people who defeated the mighty Mughal forces without making it communal. But does that even hold true anymore?

The Killer Terrorists

Last month’s incident and the unravelling of the conspiracy by the NIA have left me heartbroken. Within a span of 30 years we as a community have dipped deeper in the murky waters of communal hatred and blame game. The narrative has become about us and them, about two separate communities at logger heads with each other.

As a proud Hindu who believes in the idea of ‘Vasudhaiva Kutumbakam’ which means “The World Is One Family”, I have always been vocal in my opposition of hatred and venom spewing towards other communities in the name of my religion even at the expense of antagonizing some friends and family members.

I have always raised my voice of the religious persecution of the minorities but I am baffled by the silence of this very class when an innocent man was killed in the name of their religion. Otherwise super active social media timelines of the so called ‘modern liberal face’ went silent on their criticism of the killing. Their silence is doing more disservice to their cause then they can currently fathom.

As the poet and lyricist Javed Akhtar has once said:

गलत बातों को खामोशी से सुनना हामी भर लेना

बहुत हैं फायदे इसमें मगर अच्छा नहीं लगता

Isabel Wilkerson in her brilliant book – CASTE, The lies that Divide Us writes that in the summer of 2016 an unaccustomed heat wave struck the Siberian tundra resulting in  the children of the indigenous herdsmen fell sick from a mysterious illness that many people alive had never seen and did not recognize.

Russian authorities declared a state of emergency and began airlifting hundreds of the sickened herding people, the Nenets, to the nearest hospital in Salekhard. Scientists then identified what had afflicted the Siberian settlements. The aberrant heat had chiseled far deeper into the Russian permafrost than was normal and had exposed a toxin that had been encased since 1941, when the world was last at war. It was the pathogen anthrax.

A thawed and tainted carcass rose to the surface that summer, the pathogen awakened, intact and as powerful as it had ever been. The pathogen spores seeped into the grazing land and infected the reindeer and spread to the herders who raised and relied upon them. The anthrax, like the reactivation of the human pathogens of hatred and tribalism in this evolving century, had never died. It lay in wait, sleeping, until extreme circumstances brought it to the surface and back to life.

I just hope and pray to The Almighty that this deep-rooted hatred, bigotry remains confined in the deep permafrost where no fringe, political and religious leaders can reach and that the religious harmony, brotherhood and compassion act as an agent to permanently seal them away for good.

MAHARASHTRIAN IMPLOSION

SUN TZU

In the practical art of war, the best thing of all is to take the enemy’s country whole and intact; to shatter and destroy it is not so good. So, too, it is better to recapture an army entire than to destroy it, to capture a regiment, a detachment or a company entire than to destroy them.

Sun Tzu – Art of War

In recent times if one had to call out one of the better student and follower of the Chinese Philosopher & Military Strategist – Sun Tzu then I have no doubt it has to be Shri Eknath Shinde.

The suddenness of the move, without an iota of leak in the media is something that still baffles most of us. I mean to only hear about this after more than thirty legislatures reached Surat, is mind boggling. On the one hand it shows their level of disenchantment with the state leadership and on the other hand the play of ‘A Third Party’ in bankrolling such a dissent. Chaperoning the disgruntled / managed legislators from one BJP ruled state to another.

UDHAV THACKERAY / EKNATH SHINDE

However much the leader of the break-away section of the Shiv Sena espouse the cause of Hindutva for this implosion, I believe it was made possible by the application of the right amount of lubrication to make this friction bearable & possible.

However if one has to look back, this isn’t a one off case. There have been previous examples too where a political party has been broken away from its founding members. Two major such events have been:

  1. National Conference:
FAROOQ ABDULLAH / GHULAM MOHAMMAD SHAH

Sheikh Abdullah founded this party in the state of Jammu Kashmir. His son Farooq Abdullah succeeded him as the Chief Minister of the state after his death in 1982 and further went on to win the 1983 Assembly Elections with comfortable majority. A majority that was short lived as in 1984 his brother-in-law Ghulam Mohammad Shah  split the party to become the Chief Minister. As of today the party very much remains firmly in control of the Abdullah’s and a major political force in the state and the country. While Ghulam Mohammad Shah after his short tenure remains in the margins of Jammu Kashmir politics

  • Telgu Desham Party:
CHANRA BABU NAIDU / NT RAMA RAO

The Telugu Desham Party was founded by actor turned politician N. T. Rama Rao in 1982 in the erstwhile unified state of Andhra Pradesh. He was thrice elected as the Chief Minister of Andhra Pradesh. The last election he fought was in 1994 wining 269 seats in the 294 seat Assembly. This huge majority and his tenure were cut short by his Son-In-Law Chandra Babu Naidu led revolt in the party. Chandra Babu Naidu replaced NTR to become the CM in 1995 till 2004 and once again from 2014-2019. NTR died in 1986. The reigns of the party firmly remains in the hands of Chandra Babu Naidu

The question is whether the revolt by Shri Eknath Shinde will be a short lived like that one of Ghulam Mohammad Shah or whether he will be able to hold on to his ground like Chandra Babu Naidu.

I have a feeling the answer to this question can only be answered by the third party involved in this whole implosion.

नानीजी

दो दिन पूर्व नानीजी अपने भगवान् महावीर के पास हमेशा के लिए चले गए और साथ ही गुज़र गया मेरे बचपन का कुछ हिस्सा और छोड़ गया तो सिर्फ धुंधली ओझल यादें.

मेरे को उनकी पीढ़ी से जोड़ती वह आखरी कढ़ी थी जो हमेशा के लिए खुल गयी.

अब कौन देखेगा हम सब को मोटे से चश्मे के पीछे से घूरते हुए?

कौन प्यार से शब्दों के बाण और ताने मारेगा?

कौन अब कहावतों और लोकोक्तियों की बरसात करेगा. किस से उनका मतलब पूछेंगे ?

कड़क आवाज़ और उतने ही कड़क तेवर. नियम के पक्के और अपने धर्म के प्रति कट्टर. अगर मेरे दादेरे में हर कुछ करने की छुट थी तो गर्मी की छुट्टियों में नानेरे में थोडा अनुशासन सिखाया. अगर दादी ने थाली में झूठा छोड़ने में कुछ नहीं कहा तो नानी ने इस पर सीख दी.

याद रहेगी जेम पैलेस की रोठ तीज, वह रसोईघर के स्टील के डब्बे में भरे आटे की बिस्किट, वह नियम से रात को दूध पीना और वह नाश्ते में बनायीं गयी ताज़ा गरम मठरियां.

शायद मिलेगा अब भी वह सब वहां भी , लेकिन उनको देने वालीं नानी ना रहेंगी.

बचपन में उनके अनुशासन से थोडा डर लगता था लेकिन उनकी सीख अब याद आती है. कोशिश करता हूँ अपने बच्चों में भी वही सब सिखाने की. इस बात का संतोष है मेरी मां अपनी माँ की कॉपी निकली जिससे वही अनुशासन का पाठ मेरे बच्चों को समय-समय पर मिलता रहता है और नानेरे के जैन धर्म से जोड़े रखता है.

नानीजी आप हमेशा याद रहोगे.

सत्ता के साथी

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री गिरिजा जी व्यास अक्सर अपने भाषण में कहती हैं की किसी ज्योतिष या भोपा ने नहीं कहा था कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के लिए. हम कांग्रेसी हैं क्यूंकि हम इस की विचारधारा में विश्वास करते हैं.

हम विश्वास करते हैं उसके सिधान्तों और मूल्यों में. सब की अपनी विचारधारा होती है और होनी भी चाहिए क्यूंकि यह हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है. कोई वामपंथी होता है, कोई संघी और कोई कांग्रेसी. पार्टी से आपकी नाराज़गी हो सकती है लेकिन इस का मतलब यह नहीं की कोई अपनी विचारधारा में पूर्ण बदलाव कर दें.

दशकों से जिस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहे उस से एक झटके में कैसे गले लगा सकते हैं. चुनाव में हार जीत लगी रहती है. राजनीती में सब की मह्त्वाकान्शायें होती है लेकिन सत्ता सुख के लिए इस में बदलाव कहाँ तक सही है??

भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटेन के वेस्टमिनिस्टर मोडल पर आधारित है. वहां पर भी एक समय पर कंजरवेटिव पार्टी 18 साल (1979 – 1997) तक सत्ता पर काबिज़ रही और हार गयी. फिर संघर्ष किया और अब वापस पिछले 10 साल से ज्यादा से पार्टी सत्ता में है और शायद ही वहां के अग्रिम पंक्ति के नेताओं ने सत्ता सुख के लिए अपना पाला बदला हो.

भारतीय राजनैतिक परिवेश में देखें तो ऐसे उदहारण देखने को मिलेंगे की किसी के पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से टकराव रहा हो तो उन्होनें विचारधरा से समझौता नहीं करा , चाहे वह शरद पवार महाराष्ट्र में हों, ममता बैनर्जी बंगाल में या 1996 में कांग्रेस नेतृत्व से अलगाव के कारण पार्टी छोड़ खुद की पार्टी बनाने वाले माधवराव सिंधिया, जी.के.मूपनार और अन्य.

एक प्रमुख कारण जो हाल ही में विपक्षी पाले में जाने वाले नेताओं ने बतलाया है की वह जनता की सेवा करने के लिए ऐसा मजबूर हो गए थे. यह सरासर झूठ है और सत्तानशीं होने के सिवा कुछ नहीं. अगर जनता की सेवा करने ही है तो आपको सत्ता की कोई ज़रुरत नहीं. इस कोरोना काल में ही देख लें तो यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वि.श्रीनिवास, तहसीन पूनावाला को या सोनू सूद को. कोई सत्ता में नहीं था, पुलिसिया कार्यवाही करी गयी उन पर फिर भी इस दूसरी लहर में जनता की सेवा के लिए झुझते रहे. जैसे की किसी ने सही लिखा है –

कुछ कर गुजरने के लिए, मौसम नहीं मन चाहिए

साधन सभी जुट जायेंगे, संकल्प का धन चाहिए

जिन नेताओं ने पाला बदला है उनके पास सेवा के लिए संसाधन की कमी तो बिलकुल नहीं थी. कमी थी तो केवल अपनी विचारधारा पर तटस्थ रहने की और जो चीज़ भरपूर थी वह थी सत्ता की भूख और खुद की  राजनैतिक मंशा पूरी करने की.

2014 से जब से एक विचारधारा की पार्टी सत्ता में आई है उनका एक मात्र रास्ता चुना है सत्ता में बने रहने का और उन का बढ़चढ़ का साथ दिया है कुछ एक नेताओं ने.

तो इसलिए अब वक़्त आ गया है की सब राजनैतिक व्यक्ति आत्म-मंथन कर लें की उनके लिए क्या ज़रूरी है विचारधारा या सत्ता क्यूंकि हम सच्चे कांग्रेस जन तैयार हैं लम्बे संघर्ष और लड़ाई के लिए.

66 Years Later

Rajasthan

1954  

श्री जयनारायण जी व्यास राजस्थान की राजनीती में शीर्षस्थानीय, सर्वोपरि अडिग चट्टान थे. लेकिन राजस्थान की राजनीती में उनके प्रयोग प्रदेश कोंग्रेस को न तो स्वीकार थे न सहन थे. इसलिए सन 1954 में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जयपुर में होने वाली बैठक में, जिसमें खचाखच भीड़ थी, श्री माणकयलालजी जी वर्मा ने एका-एक उठकर कहा, “आज से व्यास जी , मैं आपकी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह करता हूँ. आप भी हीरालाल जी शास्त्री जी के रास्ते जा रहे हैं. कांग्रेस की बात आप मानना नहीं चाहते, यह चल नहीं सकता. आपका नेतृत्व कांग्रेस की हथेलियों पर है.”

व्यास जी यह कहकर सभा से चले गए, “तो ले लो तुम लोग मिनिस्ट्री …..”

6 नवम्बर 1954 को श्री जयनारायण जी व्यास विधान सभा में कांग्रेस पार्टी की बैठक में 8 वोट से हार गए और श्री मोहनलाल जी सुखाड़िया नए नेता निर्वाचित हुए. 13 नवम्बर 1954 को, सात दिन बाद राजप्रमुख ने उन्हें मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई. और इस तरह मात्र ३८ की उम्र में राजस्थान में लोकतंत्र वाद ने सुखाड़िया युग का शुभागमन हुआ.

2020

66 साल बाद कुछ ऐसा ही विरोध राजस्थान में फिर दिखाई दिया. जहाँ पहले यह विरोध 55 साल बनाम 38 का था, इस बार यह 69 साल बनाम 43 का है.

जहाँ पहले मारवाड़ से दिग्गज लोकनायक श्री जयनारायण जी व्यास ने मुख्यमंत्री पद से रुखसत की थी ठीक उस के विपरीत इस बार मारवाड़ से ही जननायक श्री अशोक जी गहलोत ने अपना एक बार फिर सभी कोंग्रेस विधायकों के समर्थन प्राप्त कर लिया. आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद विरोध थम गया. एक महीन के अंतराल और व्यथित करने वाले घटनाक्रम में स्थितियां अब शांत हो गयीं

हम कांग्रेस जन ने आज चैन की सांस ली है, विपक्ष की सरकार गिराने की कोशिश को पूर्णविराम लगा दिया गया है. सरकार फिर से आम जन के हक में और अपने वायदा पुरे करने के मार्ग पर अग्रसर हो गयी है. 2023 तक की चुनी हुई राजस्थान की जनता को समर्पित कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, यह हम सब का विश्वास ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है.

जय कांग्रेस !!

A JOURNEY TO REMEMBER

unnamed (2)

आज दिनांक 31.7.2018 को हम सब आधुनिक राजस्थान के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल जी सुखाड़िया की 102 वीं जयंती मना रहे हैं और इस से बेहतर और क्या दिन हो सकता है जब उनकी धर्मपत्नी एवं पूर्व सांसद स्व. इन्दुबालाजी सुखाड़िया के योगदान को भी याद करें.

इंग्लिश के एक मशहूर कहावत है की – ‘Behind every successful man there is a woman’ यानी एक सफल पुरुष के पीछे हमेशा एक महिला का हाथ होता है और यही बात स्व. मोहनलाल जी सुखाड़िया पर भी लागू होती है. उनके व्यक्तित्व, उनके कार्य, उनके स्वाभाव और उनके राजनैतिक सफ़र के बारे में बहुत कुछ सुना, देखा और पढ़ा गया है. लेकिन कई अनछुए पहलों ऐसे है जो सुखाड़िया जी के संघर्षों में उनकी भार्या के योगदान को समझने का मौका देती हैं.

सन 1942  पर गांधीजी का “करो या मरो” का नारा और जेल भरो आन्दोलन अपने चरमोत्कर्ष पर था. सुखाड़िया जी के विवाह को मात्र 3 वर्ष ही हुए थे. तब उनकी 3 माह की एक बच्ची थी. एक दिन अचानक रात को 1 बजे पुलिस जा धमकी , घर की तलाशी ली गयी. श्रीमती  सुखाड़िया ने उन्हें तिलक लगाकर नारियल देते हुए हँसते-हँसते विदा किया. सुखाड़िया जी को इसवाल जेल में बंद कर दिया गया. अन्य राजनैतिक कार्यकर्ताओं की भांति चंदाश्रित श्रीमती सुखाड़िया को पसंद नहीं था. वे उदयपुर दिल्ली गेट स्तिथ पाठशाला में अध्यापिका बन अपनी आर्थिक आवश्यकताओं के समाधान का माध्यम स्वयं ही खोज लिया.unnamed (3)

तब सुखाड़िया जी को पथ विचलित करने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुन्दरलाल त्रिवेदी ने सहानुभूति का नाटक रचा और इन्दुबाला जी को कहा की इतने कम वेतन में कैसे काम चलेगा ? स्तिथि विकट है उन्हें सुखाड़िया जी को समझाना चाहिए , शायद सारी उम्र जेल में कट जाए या राष्ट्रद्रोह के अपराध में फांसी हो जाए. उन्होनें पुलिस की सलाह मान ली लेकिन शर्त राखी की वे अपने पति से अकेले में बात करेंगी.

जब वह उनसे मिली तो सुखाड़िया जी ने पूछा “ तुम क्या चाहती हो? क्या तुम भी सरकार के सामने समर्पित होने को कहती हो?” वह क्षण ऐतिहासिक था, बड़ी सहजता से उन्होनें कहा “आप मेरी औए बेबी की चिंता न करें. मेरे मोह में पड़ कर विचलित हो गए तो इससे बड़ी पमानजनक पीड़ा मेरे लिए और कुछ नहीं होगी. मैं आपसे सिर्फ यह कहने आई हूँ की यदि फांसी पर भी झुलना पड़े तो भूल जाना, लेकिन पथ से डिगना मत.” सुखाड़िया जी गर्व से अभिभूत हो उठे, इन्दुबाला जी उनके इरादों को और पुख्ता कर आयीं थी.

घर की चौहद्दी के अन्दर मुख्यमंत्री स्व. इन्दुबाला जी बनकर ही रहती थी. उनका कठोर शासन सुखाड़िया जी को शिरोधार्य करना पड़ता था. जब सुखाड़िया जी ने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया तो कई राजनैतिक मित्र, कांग्रेसी विधायक आदि उनको समझाने के लिए आये की वे त्यागपत्र ना दें. तब इन्दुबाला जी द्रढ़ हो गयीं की त्यागपत्र किसी हालत में लौटाया ना जाये. तब सुखाड़िया जी ने चुपके से मुस्कराकर यही कहा की इसने तो साक्षात रणचंडी का रूप धारण कर लिया है.

इस किस्से को याद करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा स्व. लक्ष्मी कुमारी जी चुण्डावत कहा था की रूप जो भी धारण कर लिया हो इन्दुबाला जी ने यदि सुखाड़िया जी ने किसी प्रकार के भी प्रभाव में न आकर त्यागपत्र न लौटाया, तो इसका एक मात्र श्रेय इन्दुबाला जी को ही था !!

पूर्व सांसद, मंत्री एवं किसान नेता स्व. कुम्भाराम जी आर्य ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा था “सुखाड़िया सहनशील, कुशल राजनीतिज्ञ थे. उनकी धर्मपत्नी इन गुणों को पोषण और रक्षण देनेवाली धर्मपत्नी रहीं. सुखाड़िया की कीर्ति में बहिन इन्दुबाला का हाथ कम नहीं रहा.”

मृत्यू के कुछ ही समय जब वरिष्ठ पत्रकार बी एल पानगडिया ने सुखाड़िया जी से पूछा की उनके दीर्घ सार्वजनिक जीवन में सर्वश्रेष्ठ घडी कौन से थी. तब सुखाड़िया जी ने बताया की शादी के बाद जब पहली बार नाथद्वारा आये और वहां के युवकों ने “मोहन भैय्या जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए जिस तरह नव वर-वधु का स्वागत किया था वोह उनके जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल था.

स्वयं सुखाड़िया जी ने इस घटना का निम्न शब्दों में वर्णन किया है :- “आज में सोचता हूँ की मुख्यमंत्री के रूप में भी मेरा ऐसा भव्य और अपूर्व उत्साहपूर्ण जुलुस नहीं निकला. इस जुलुस ने मुझे भावी जीवन के संघर्ष में आगे बढने की प्रेरणा दी. मेरे इर्द-गिर्द सशक्त नौजवानों की अपूर्व भीड़ थी, इस घटना के बाद में मैंने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.”

Good Bye …..

thumbnail (6)
That’s Mr Braganza and me trying our hand at a Selfie !!

 

Dear Father Braganza,

Yes that’s what I want to remember you as and maybe with all the crazy Portuguese / English names you would address us kids as : From Alphonso to Mr. Pinto and God knows what all and now He is the only one who would be the keeper of your words forever.

I want to remember the fun times of our last family holiday we took at Mount Abu; the boating and the walk on Nakki Lake and the memories of my first Walkman that you bought for me from one of your foreign trips.

Though after a long hiatus, the memories I cherish is our calories ridden Sunday Lunches that became a ritual during the last winters.

Any other memoires that may have existed has been obliterated and forever been consigned to the flames. For memories is what is left now and nothing more and they better be happy for me and the forthcoming generations.

Wishing you too are in a Happy Zone, looking over us and seeing the Truth for that’s all matters now.

With Love and Regards,

Pereira

A Legacy to Live Upto

dada2

Today on the 100th Birth Anniversary of my Late Grand Father Shri Mohan Lal Ji Sukhadia, I look back on how he still continues to define me and my family. It’s a legacy we are proud of and rightly so !! From being a Chief Minister at a young age of 38 to being the Governor of the Southern States.

This young boy of the legendary cricketer Late Purshottam Das Ji Sukhadia rose from the streets of Nathadwara to the dizzying heights of national politics. From participating in the Independence Movement during his engineering days at VJTI, Mumbai to breaking down the narrow walls of old mind sets. He did it all ….

A friend had once asked me what it feels like living in a place where the Roads, Circles, Gardens and University are named after him. And my only answer was I feel humbled. After having seen power from such close proximity I have realized its fleeting nature. It’s the good that one does when in power that would define his longevity in the public memory. After more than 34 years of his passing away the love and affection that our family receives speaks of the goodness that he managed to spread.

Another question that is posed time and again is His political legacy and the role of our family in politics. I feel no one has the gumption to be anywhere near his achievements. We do try in our own ways in the boundaries of decency, morality and righteousness. Being compared to him and being expected to live up to his ideals would be asking too much out of us but we are trying wouldn’t say we have succeeded but haven’t failed miserably either.

We were proud of being a close knit family, the two family constituents that Dada and Jiya bought together continue to share the warmth and love for each other. Yes there are differences but aren’t they inevitable anyways. The family tree that grew from the Seven Siblings of the second generation to the Five siblings of our Third Generation and finally The Fourth Generation of my Family i.e. Kaven and Kaashwi. This last generation may not fully comprehend the value of the Sukhadia name but they will be the torch bearer of our name and legacy.